Anant Ambani Dream Project Viral Video :अनंत अम्बानी का ये रूप देख लोग हो गए भावुक ,वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर !
जैसा की हम जानते है,वैसे तो आये दिन अम्बानी परिवार किसी न किसी वजह से सुरक्षा में बने रहते है ,लेकिन आज कल इंटरनेट पर मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी का एक बयान काफी तेजी से में चर्चा आ रहा है। लोग उनका यहाँ अंदाज देखकर काफी ज्यादा भावुक हो रहे है। इससे पहले आपने कभी अनंत अम्बानी का ये रूप नहीं देखा होगा। यदि आप इस खबर को पूरी तरह से इन डिटेल्स में जानना चाहते है,तो आप इस आर्टिकल को अंत तक से बने रहे ,तो आइये हम इन डिटेल्स जानते है।
Anant Ambani Dream Project Viral Video :अनंत अम्बानी का ये रूप देख लोग भावुक
रियालंस के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अम्बानी इन दिनों अपनी प्रीवेडिंग सेरेमनी की तयारी काफी जोर शोर में लगे हुए है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खबर यह है की यह तयारी गुजरात के जामनगर में चल रही है। हम आपको यह बतादें की राधिका मर्चेंट अनंत अम्बानी की पत्नी बनाने जा रही है ,और इनकी तैयारी खूब जोरो से चल रही है। और राधिका मर्चेंट और उनका पूरा परिवार इन दिनों इस प्री वेडिंग सेरेमनी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।
लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी प्री वेडिंग के पहले अनंत अम्बानी जी का एक और चेहरा लोगो के सामने आया। उन्होंने लोगो के सामने एक नई बात का खुलासा किया। उन्होंने अपने आप को वन्य जीवो के प्रति अपने प्रेम और उनके सरंक्षण को लेकर किये जारहे इस रेस्क्यू सेण्टर के बारे में लोगो को जानकारी दी उसके बारे में लोगो को बताया। उनको ये प्रेरणा उनकी माता की तरफ से मिला ये उन्होंने लोगो को बताया। ये सुनकर लोग कफी इमोशनल और भाऊक हो गए ।
Anant Ambani Dream Project Viral Video :भारत के सबसे बड़े उद्धयोग पति मुकेश अम्बानी अपनी लाइफ स्टाइल और महंगे शौक के लिए काफी चर्चित है।उन्होंने अपने "वंतरा" रेस्क्यू सेंटर जो गुजरात में ही उसके बारे में किया खुलासा।
अनंत अम्बानी ने वन्य जीवो के लिए वंतरा रेस्क्यू सेंटर के बारे में बताया जो दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है। वन्य जीवो के सरंक्षण के बारे में बात करते हुए बताया की यह मेरा पैशन। बेजुबानो की सेवा करने का मौका मुझे मिला है। ऊपर वाले की तरफ से,बेजुबानो की सेवा यह सेवा सबसे बड़ी सेवा है ,यह पैशन मुझे मेरी मां की तरफ से मिला है। और उन्होंने ने बताया की मैं जितना मुंबई से जुड़ा हूँ उतना ही मैं ,उतना ही जामनगर भी मेरा है। उन्होंने बताया की मेरे दादाजी ने जामनगर से रिफाइनरी का सपना देखा था ,और वो सपना पिताजी ने पूरा किया ,उन्होंने आज दुनिया का सबसे बड़ी रफाइनरी जामनगर में बनाई है।
रेस्क्यू सेंटर की सुरुवात : करोना काल में हुई इसकी सुरुवात
अनंत अम्बानी ने बताया की उन्होंने इस रेस्क्यू सेंटर की सुरुवात करना काल में की थी। जब करना भारत में तेजी से फैला हुआ था,तब ये 600 अकड़ में ये जंगल खड़ा किया था,इसमें हाथियों के लिया एक बहोत बड़ा और पूर्ण रूप से रेस्क्यू सेण्टर बनाया गया है ,और उन्होंने बताया की यहाँ हमने 2008 में पहला हाथी बचाया था। उन्होंने बताया की ग्रीस जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर 2020 में सुरु हुआ था और आज हमारे रिसर्च रेस्क्यू सेंटर में काम करने वालो की कुल संख्या लगभग 3000 है।
और इस रिसर्च सेंटर में 20 से 30 लोग विदेश से आये हुए है,जो लोग इस केंद्र पर शिक्षक प्रोफ़ेसर की भूमिका में काम कर रहे है। इसके आलावा अच्छे डॉक्टर्स जिनका जानवरो के प्रति बेहद लगाव है। और उन्होंने यह भी बताया की हम यहाँ पर जो वेटरनिटी डिग्री होल्डर है उनको ही हम हिअर करत्ते ही अपनी इस संस्था में काम के लिए।
Tags
Taaza khabar