PM किसान 16th इन्स्टालमेन्ट डेट:अब सभी किसानो के खातों में आनेवाली है 16th क़िस्त जाने कब आएगी !
अब तक 15 किस्ते जमा हो चुकी है
PM किसान 16th इन्स्टालमेन्ट डेट :PM किसान 16वी क़िस्त का इंतजार
अभी तक किसानो को (PM किसान 16th इन्स्टालमेन्ट डेट ) पीएम किसान योजना के चलते १५किसते मिल चुकी है ,और अब १६थ क़िस्त पर उनकी नजर तिकी हुई है मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये (PM किसान 16th इन्स्टालमेन्ट डेट ) क़िस्त उन्हें फरवरी से मार्च के बीच किसानो के खातों में जमा होने की संभावना है ,हलाकि अभी तक कोई भी कन्फर्म जानकारी नहीं मिली है
कृषि मंत्रालय की तरफ से चल रहा है एक अभियान
आइये जानते ही कुछ बाते
जाने वजह क्यों ये किस्ते रुक जाती है ? इसकी 2 बड़ी वजह है
1 ) पहले आप ये सुनिश्चित कर ले की आपके बैंक खता आधार से जुड़ा है नहीं तो क़िस्त नहीं आयेगी
2 ) ई -केवाइसी : अगर अभी तक ई -केवाइसी नहीं कराया है तो तुरंत करवा लें। बैंक खता आधार से नहीं जुड़ा है तो भी क़िस्त रुक सकती है
इस चल रहे अभियान के अंतर्गत आप नजदीक के सेवा केंद्र में जाकर वहां पर मौजूद कृषि मित्र से सहायता ले सकते है,वो आपकी समस्या का समाधान करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन भी चल रहे अभियान की जानकारी आपको देगा। और देर न करे इस अभियान का लाभ उठाये अपनी रुकी हुई क़िस्त पाए ,तुरंत केवाइसीऔर बैंक खता आधार से लिंक करले ताकि भविष्य आपको कभी किसी प्रकार की समस्या न हो।
PM Kisan 16th Instalment Date -How to Check PM Kisan 16th Instalment Date 2024 का पैसा आया के नहीं ,ये जानने के लिए आपको अपने फ़ोन पर ये टिप्स फॉलो करे,
अपनी डेट को चुने : सामने 2 विक्लप दिखेंगे -1 ) फ़ोन नंबर से चेक करने का और 2) रेजिस्ट्रेशन आईडी से चेक करने का ,जो भी आपके लिए सरल लगे आप उसे ही चुने।
जानकारी भरे : अब चुने हुए विकल्प के अनुसार अपना सही नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी डाले। साथ ही स्क्रीन पर दिखाए गए सुरक्षा कोड को भी भरे।
स्टेटस चेक करे : डेटा प्राप्त करे बटन को क्लीक करे,आपको स्क्रीन पर आपकी 16TH 16th Installment Status दिख जाएगी। पैसा आया या नहीं ये आपको पता चल जायेगा। इतना आसान ही ये सब ,अब किसान भाइयों को बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं ,बस कुछ ही देर में खुद से ही चेक कर सकते है। तो देर किस बात की अभी करे चेक।
Tags
Education