Poonam Pandey Model & Actor Dies of-Cervical Cancer

मॉडल और एक्टर-POONAM PANDEY का सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन

Poonam Pandey

पूनम पांडेय की टीम ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर उनकी मौत की खबर दी। अभिनेत्री और सुपर मॉडल पूनम पांडेय 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारन उनका निधन हो गया है । 

समाचार रिपोर्टो के अनुसार उनके प्रबंधक पुष्टि का हवाला देते हुए उनकी टीम ने ये खबर उनके इंस्टाग्राम पर दी. 

Poonam Pandey

पूनम पांडेय ने अपने करियर की सुरुवात 2013 में रिलीज हुई एक कामुक ड्रामा  नशा से की। उन्होंने लव इज़ पोइज़न (कन्नड़) और आ गया हीरो (हिंदी) जैसी फिल्मो में कई भूमिकाये निभाई। पूनम पण्डे ने हिंदी के साथ साथ तेलगु फिल्मे भी काम किया ,जैसे मालिनी एंड कंपनी ,थे जर्नी ऑफ़ कर्मा में भी अहम् भूमिका निभाई थी.

पूनम पण्डे बड़े पर्दो के साथ साथ टेलीविजन रियल्टी प्रतियोगिता श्रंखला लॉक उप का भी हिस्सा थीं,उसके साथ ही इस शो की मेजबानि अभिनेत्री कंगना रनोत ने की थी,उनके प्रबंधको ने गुरुवार की रात को उनके निधन की पुुष्टि की,और कई सोसल मिडिया साइट पर इसकी जानकारी शेयर की है.  


Post a Comment

Previous Post Next Post