OUAT Exam Date 2024,Apply Online, Download Admit Card की पूरी जानकारी !
OUAT Exam Date 2024
Odisha University of Agriculture & Technology (OUAT) के द्वारा होने वाली UG और PG के परीक्षा की तारीख़ अब जारी कर दी गई है, यह परीक्षा जून 2024 में ली जाएगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों (Candidates) को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए, जिसके द्वारा वे अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी आसानी से कर सकते हैं, इस परीक्षा के द्वारा उड़ीसा के सबसे अच्छे कॉलेज में आपको एडमिशन मिल सकता है।
Odisha University of Agriculture & Technology (OUAT) के द्वारा यह परीक्षा ग्रेजुएशन (Graduation), पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) और डॉक्टरेट (Phd) कार्यक्रमों में उम्मीदवारों (Candidates) को प्रवेश प्रदान करने के लिए यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष में ली जाती है। इस परीक्षा के द्वारा कृषि, बाग़वानी, पशु चिकित्सा विज्ञान और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश होता है, जिसके द्वारा वे अपने भविष्य में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करके अपने करियर को बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
OUAT Exam Date 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा की तैयारी उम्मीदवारों को पहले से ही OUAT Exam Date को देखकर, सिलेबस देखकर तथा टेस्ट देकर और पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके करनी चाहिए, जिससे कि वे इस परीक्षा में आसानी से अच्छे नंबरों से पास कर के अपने ग्रेजुएशन तथा उसके आगे की पढ़ाई कर सकें। कक्षा 12 में पढ़ने के बाद बच्चों को अपनी रुचि (Interest) के अनुसार विषयों से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे उन्हें अपने करियर में सफलता आसानी से मिले।
OUAT Exam Date 2024
OUAT Exam Important Date 2024 को निम्नलिखित टेबल के माध्यम से देख सकते हैं,
Event | Date |
---|---|
OUAT Application Start Date (Form-A) | 1 March 2024 |
OUAT Application Last Date (Form-A) | 15 April 2024 |
OUAT Application Start Date (Form-B) | 20 May 2024 |
OUAT Application Last Date (Form-B) | 15 June 2024 |
OUET Application Fee Last Date | 16 April 2024 |
OUAT Admit Card Date | 22 May 2024 |
OUAT Exam Date | 4 June 2024 – 6 June 2024 |
OUAT Exam का आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है
- Step1 - सबसे पहले Odisha University of Agriculture & Technology (OUAT) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step2 - अब आपको होम पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Step3 - आप यहाँ पर ईमेल ID, मोबाइल नम्बर डालकर OTP जनरेट करें और फिर कैप्चर कोड डालकर लॉगिन करें।
- Step4 - अब आप माँगी गई सभी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Required Documents) को अपलोड करें और माँगी गई सभी जानकारी को भर लें।
- Step5 - अब आवेदन का फ़ीस का पेमेंट करें।
- Step6 - इसके बाद Submit करके आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
How to Download OUAT Exam Admit Card
- Step1:- सबसे पहले Odisha University of Agriculture & Technology (OUAT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step2:- अब आपको होम पेज पर OUAT Exam 2024 के डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Step3:- इसके बाद में अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Step4:- अब अपने एडमिट कार्ड का आप एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।